आगंतुक गणना

4519785

देखिये पेज आगंतुकों

Farmers Training Programme at Azamgarh

आजमगढ़ जिले में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.- केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रेहमानखेड़ा ने दिनांक २०-२१ जून 2019 तक कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा, आज़मगढ़ में ड्रिप सिंचाई, प्लास्टिक मल्चिंग और संरक्षित खेती के महत्व पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सटीक कृषि तकनीक का उपयोग करके किसानों की आय में सुधार करना था। कार्यक्रम में कुल 65 किसानों ने भाग लिया। डॉ. एस.आर. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं पी.आई., पी.एफ.डी.सी. ने तकनीकी सत्र की शुरुआत करते हुए पी.एफ.डी.सी., लखनऊ द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में बताया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने सटीक कृषि तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। सटीक कृषि तकनीक अपनाने के लिए संस्थागत कर्मचारियों द्वारा किसानों के सवालों को भी सुलझाया गया।

ICAR-CISH organized two days training programme on drip irrigation, plastic mulching and importance of protected cultivation at Krishi Vigyan Kendra, Kotwa, Azamgarh on 20-21 June 2019. The aim of this training programme was to improve the farmers income using precision farming technique. A total of 65 farmers participated in programme. At the outset of the programme, Dr. S.R. Singh, Pr. Scientist and PI, PFDC enumerated the technologies developed by PFDC, Lucknow. The institutes scientists given lectures on various aspect of precision farming technique. The farmers queries also unravelled by institutional staff for adopting precision farming technique.